SHEOHAR* पुलिस ने श्यामपुर भटहा गोलीकांड का किया उद्वेदन, एक गिरफ्तार*
* शिवहर पुलिस ने श्यामपुर भट्ठहा थाना क्षेत्र के भट्हां गांव में कल एक युवक को अज्ञात दो बाईक सवार बदमाशों ने पैर में गोली मारकर घायल कर दिया था। जिसे पुलिस टीम ने घटना के 24 घंटे के अंदर घटना का उद्भेदन कर एक बदमाश को घटना में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा के निर्देश के आलोक में एसडीपीओ सुशील कुमार ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेस वार्ता के दौरान बताया है कि सूचना प्राप्त होते ही थाना अध्यक्ष श्यामपुर भटहा सुनील कुमार के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की तथा इस संबंध में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।
एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया है कि अनुसंधान के क्रम में ज्ञात हुआ की नीरज सिंह पिता अनिल सिंह साकिन भट्हा थाना श्यामपुर भट्हा जिला शिवहर सहित तीन अन्य व्यक्ति किसी बड़ी घटना को अंजाम देने हेतु योजना बना रहे थे, इसी क्रम में नीरज सिंह को गिरफ्तार किया गया और उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक पिस्तौल एक देसी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस बरामद किया है।
इस मामले में श्यामपुर भट्ठहा थाने में अलग से कांड दर्ज किया गया है। छापेमारी दल में थाना अध्यक्ष श्यामपुर भट्हा सुनील कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी छापेमारी में शामिल रहे।