SHEOHAR*डुब्बा पुल के पास दो टेम्पू के आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में पांच घायल*
शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के डुब्बा पुल के निकट दो टेम्पू के बीच हुई आमने-सामने की भीषण टक्कर ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। इस दुर्घटना में कुल पांच लोग घायल हो गए हैं। घटना के तुरंत बाद स्थानीय डायल-112 की सेवा द्वारा मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पिपराही थाना पुलिस और टाइगर मोबाइल की टीम ने स्थानीय निवासियों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल में पहुंचाया। घायलों में से एक टेम्पू का चालक सीतामढ़ी के क्षेत्र से आ रहा था और वह परसौनी की दिशा में जा रहा था।
घायलों की पहचान अनारबत्ति देवी, रणजीत सिंह, जमीरी राय, और नागेश्वर दास के रूप में हुई है। उनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया है।
पिपराही थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता ने बताया कि दोनों टेम्पू के बीच आपसी टक्कर हुई है, जिससे सभी घायलों को इलाज के लिए सरोजा सीताराम सदा अस्पताल में भेजा गया है। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि जिनकी स्थिति गंभीर है, उन्हें मुजफ्फरपुर के एमकेसीएच रेफर किया गया है।
इस भीषण सड़क हादसे ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, और स्थानीय लोगों ने नीतियों में सुधार की मांग की है ताकि ऐसे हादसों को रोकने में मदद मिल सके।