SHEOHAR:कन्या मध्य विद्यालय के शिक्षकों ने सेवा निवृत्त शिक्षक को बड़े ही सम्मान पूर्वक की विदाई
Today sheohar news
शिवहर कन्या मध्य विद्यालय के शिक्षक अशोक कुमार के सेवा निवृत्त होने पर विधालय परिवार की ओर से बड़े ही सम्मान पूर्वक उनकी विदाई की गई।इस मौके पर विधालय के प्रधानाध्यापक राज कुमार प्रसाद , मुकुल रंजन प्रसाद, प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव शंकर प्रसाद सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मोहम्मद जमरुद्दीन, राधेश्याम सिंह, सुरेश राम, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।
इस मौके पर सभी शिक्षक ने सेवा निवृत्त हुए शिक्षक अशोक कुमार के शिक्षण कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा अशोक कुमार बड़े ही प्रबुद्ध और स्कूल के छात्र छात्राओं के प्रति उनका वेहद लगाव था, वे बच्चों के तरक्की पर विशेष ध्यान रखते थे।
स्कूल के प्रधानाध्यापक राज कुमार प्रसाद ने कहा आज वे हमलोगों के बीच से जा रहें हैं। लेकिन बच्चों के बीच जो उन्होंने स्नेह दिया है वह सदैव याद रहेगा। स्कूल के बच्चे भी उनके जाने से मायुस है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि अशोक कुमार शिक्षक ही नहीं अभिभावक बनकर बच्चों के प्रति स्नेह रखते थे।
सभी वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व पर विस्तार से जानकारी दी गई।