SHEOHAR; डुमरी कटसरी पीएचसी के साप्ताहिकी बैठक में डाॅ संजय ने हेल्थ कर्मियों को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
Today sheohar news
SHEOHAR !डुमरी कटसरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बुधवार को अस्पताल की व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य प्रत्येक सप्ताह अस्पताल कर्मियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश देते रहते हैं,
इसी कड़ी में प्रत्येक सप्ताह की भांति आज हुई साप्ताहिकी बैठक में अस्पताल कर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी कटसरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अस्पताल कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है, बैठक में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार, प्रखंड लेखा प्रबंधक डॉ रौशन कुमार,vbds राजीव कुमार,sts सुबोध कुमार,councellor संदीप कुमार, डीईओ धर्मेंद्र कुमार सिंह, सभी CHO, ANM एवं पीरामल टीम लीडर अरुणेंद्र कुमार,राकेश कुमार सिंह,एवं नवीन कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे। बैठक का मुख्य एजेंडा स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत आयोजित सभी कार्यक्रम का इंडिकेटर अनुरूप प्रत्येक गतिविधि का अनुश्रवण किया गया एवं सभी कमी को लक्ष्य के मुताबिक कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया।