घायलों में मुखिया प्रतिनिधि अंजनी सिंह, राजा और धर्मेंद्र शामिल हैं. इस घटना का मुख्य कारण बताया जा रहा है कि मुखिया प्रतिनिधि से कोई पुराना विवाद था. इसी को लेकर गोली मारी गई है. बदमाशों के मुख्य टारगेट अंजनी सिंह थे. उन्हें पैर में चार गोली लगी है. बाकी राजा और धर्मेंद्र जो दर्शक थे इन्हें एक-एक गोली लगी है. टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि और आयोजक अंजनी सिंह थे. सभी घायलों का इलाज चल रहा है.
पहले ही हुई थी हमला करने की कोशिश
इस पूरे मामले में अंजनी सिंह के भाई ने बताया कि पहले भी अपराधियों ने उन पर हमला करने की कोशिश की थी. इस मामले में थाने में आवेदन दिया गया था. सुरक्षा की गुहार लगाई गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया.
उधर घटना की जानकारी देते हुए पालीगंज डीएसपी-2 उमेश्वर चौधरी ने बताया कि कल (बुधवार) देर रात्रि 12:30 बजे के करीब रानी तालाब थाना क्षेत्र के महतो टोला गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट में पुरस्कार वितरण के दौरान फायरिंग की घटना हुई. इस घटना में इसी थाना क्षेत्र के तीन व्यक्ति घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
घटना की क्या वजह है इसका खुलासा नहीं
उन्होंने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चार हमलावर थे जो दो बाइक से आए थे. घटनास्थल से छह खोखा, एक मैगजीन और बदमाश की एक बाइक मिली है. मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंची. जांच की जा रही है. हम लोग अपराधियों को चिह्नित करने का काम कर रहे हैं. जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. घटना के पीछे की क्या वजह है यह अभी खुलासा नहीं हो पाया है.