मोहम्मद जावेद बिहार चुनाव कैंपेन कमेटी के सदस्य भी हैं. सोमवार को केदार आश्रम में कार्यकर्ताओं की बैठक थी. इसमें हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद पहुंचे थे. स्वागत के दौरान अनजाने में बीजेपी की प्रतीक चिह्न वाली टोपी सांसद को पहना दी गई. हाालांकि कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस नेता इरशाद हुसैन ने स्थिति को भांप लिया. उन्होंने फौरन टोपी को सांसद के सिर से उतार दिया.
विधानसभा चुनाव की रणनीति पर हुए चर्चा
अप्रत्याशित घटनाक्रम के बावजूद सांसद मोहम्मद जावेद ने बैठक में कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की. बैठक में संगठन को मजबूत करने को लेकर फैसला हुआ. इस मौके पर सांसद मोहम्मद जावेद ने जीत का मंत्र दिया.
'जनसंपर्क से बनाया जा सकता है माहौल'
इस बैठक में सांसद ने कार्यकर्ताओं को लोगों के बीच जाने की नसीहत दी. कहा कि जनसंपर्क से कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाया जा सकता है. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमोद पटेल ने की.
कार्यक्रम में रजनीश कुमार, मदनमोहन तिवारी, शेख कामरान, सुधा मिश्रा, इरशाद हुसैन, भारत भूषण द्विवेदी, समीक्षा शर्मा, डॉ. अबुलैश हसन, सुभाष प्रसाद, शिवरतन यादव, बदरूद्दीन खान सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल थे. कांग्रेस ने कार्यक्रम में पैदा हुई असहज स्थिति को मानव त्रुटि बताया है. हालांकि घटनाक्रम राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया. माना जा रहा है कि विपक्ष मुद्दे को भुना सकता है.