Crime News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव से ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गांव की एक युवती ने अपने पति के साथ मिलकर एक गैंग बनाया और शादी के ऐप्स के जरिए 7 महीने में 25 शादियां कर कई लोगों से ठगी की। राजस्थान पुलिस ने उसे मध्य प्रदेश के भोपाल से गिरफ्तार किया है, हालांकि महराजगंज पुलिस को अब तक इसकी जानकारी नहीं है।
जानकारी के अनुसार, 2018 में कोल्हुई क्षेत्र के एक युवक की शादी नौतनवा क्षेत्र की एक युवती से हुई थी। प्रेम विवाह करने के बाद दोनों गांव में रहने लगे लेकिन युवती के व्यवहार से परेशान होकर ससुराल वालों ने उसे अलग कर दिया। इसके बाद पति-पत्नी गांव के पास एक खाली मकान में रहने लगे। वर्ष 2021 में दोनों बिना किसी को बताए अपनी बेटी को छोड़कर बेटा लेकर गांव से गायब हो गए।
बताया जा रहा है कि दोनों ने भोपाल को अपना ठिकाना बनाया और वहीं एक छह सदस्यीय ठग गिरोह तैयार किया। यह गिरोह अविवाहित युवकों को शादी के झांसे में लेकर उनसे पैसे वसूलता और फिर शादी के कुछ ही दिनों बाद नकदी, जेवर और मोबाइल लेकर फरार हो जाता। युवती ने अब तक 25 शादियां की हैं। 3 मई को राजस्थान के मान टाउन निवासी विष्णु शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि खंडवा निवासी एक जानकार ने उसे शादी कराने के नाम पर भोपाल की एक युवती की फोटो दिखाई।
सवाई माधोपुर कोर्ट में फर्जी एग्रीमेंट के जरिए दो लाख रुपये लेकर शादी कराई गई। लेकिन शादी के तीन दिन बाद युवती घर से कैश, जेवर और मोबाइल लेकर फरार हो गई। शिकायत के बाद राजस्थान पुलिस ने फर्जी शादी गैंग को पकड़ने की योजना बनाई। एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर युवती से संपर्क कराया गया, जबकि दूसरी टीम ने भोपाल में मुखबिरों की मदद से दबिश देकर युवती को गिरफ्तार कर लिया।