भाजपा कार्यकर्ता मंत्री से की मांग,
मंत्री जी जो कुछ करना हो से करें, शिवहर से कमल निशान का ही बने उम्मीदवार ,
भाजपा कार्यसमिति की बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के कला एवं संस्कृति मंत्री मोतिलाल प्रसाद के समक्ष उठायी मांग
Today sheohar news
शिवहर ! भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में बुधवार को प्रभारी मंत्री मोतीलाल प्रसाद की उपस्थिति में भाजपा जिला अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यसमिति की बैठक हुई । बैठक का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प गुच्छ अर्पित कर शुरू हुआ ! मंच का संचालन भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार पांडे ने किया। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष ने सत्र के लिए जो कार्य निर्धारित किया गया उसको सभी पदाधिकारियों एवं नेताओं ने उसका समर्थन किया।
बैठक में पूर्व में किए गए सभी कार्यक्रमों की विशेष रूप से चर्चा की गई एवं आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने का दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में संगठन को गांव गांव तक मजबूती से रखने के साथ आम लोगों को केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने को लेकर विशेष चर्चा की गई।
प्रभारी मंत्री मोतीलाल प्रसाद ने बताया कि भाजपा का उद्देश्य सबका साथ, सबका विकास हैं। पार्टी की सरकार हर क्षेत्र में विकास के लिए योजनाएं बना रहीं हैं। भाजपा का उद्देश्य है कि किसी भी समाज का कोई भी व्यक्ति विकास में पीछे न रहे। सबका उत्थान हो। पूर्व सांसद रमा देवी ने जिला कार्य समिति की बैठक के उद्देश्यों को बताते हुए संगठन पर जोर दिया।
पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा, भाजपा प्रदेश सह- कोषाध्यक्ष आशुतोष शंकर सिंह ने कार्यसमिति के उद्देश्य एवं संगठन मजबूती को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। वही आगामी कार्यक्रम के लिए जिला अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह के द्वारा प्रस्ताव रखा गया जिसका समर्थन जिला महामंत्री विनय कुमार सिंह राजेश कुमार राजू एवं धर्मेंद्र पांडे ने किया । वही बुथ सशक्तिकरण की दिशा में कदम उठाने का निर्णय लिया गया ,
वही जातिगत जनगणना पर सरकार का पक्ष रखते हुए जिला महामंत्री विनय कुमार सिंह ने सरल शब्दों में सभी लोगों को समझाया।
ऑपरेशन सिंदूर के सफलता पर पक्ष रखते हुए भाजपा नेत्री डॉक्टर नूतन माला सिंह ने अध्यक्षीय भाषण का समर्थन किया। वही सोशल मीडिया के उपयोग पर अध्यक्ष जी का समर्थन जिला मीडिया प्रभारी संजय तिवारी ने किया। निवर्तमान जिला अध्यक्ष संजीव कुमार पांडे ने भारतीय जनता पार्टी संगठन एवं शिवहर के कार्यकर्ता की ओर से मंत्री जी से मांग की गई कि कुछ भी करिए लेकिन शिवहर को कमल निशान जरूर दिलवाइए ! कार्यक्रम समापन में आभार व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राजेश कुमार राजू ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।