SHEOHAR: डीएम ने डुमरी कटसरी प्रखंड के विभिन्न स्कूलों एवं पंचायत सरकार भवन का किया निरीक्षण
Today SHEOHAR News
SHEOHAR; जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने बुधवार को डुमरी कटसरी प्रखंड के लालगढ़ स्थित मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय तथा मकसूदपूर करारिया के पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने मध्य विद्यालय लालगढ़ में निर्माणाधीन भवन को समय से पूरा करने तथा शीघ्र संचालन शुरू करने के निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया। डीएम ने * उच्च विद्यालय में बाउंड्री वॉल निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर कर कार्य पूरा करने का आदेश दिया गया।
डीएम ने विद्यालय परिसर में जमीन का मापन कर खेल मैदान निर्माण शुरू करने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। * जर्जर भवन का समिति द्वारा आकलन कर नए भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया। डीएम ने * सभी टीन शेड कमरों का आकलन कर निदेशालय को निर्माण प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए।
**पंचायत सरकार भवन निरीक्षण:**
- मकसूदपूर करारिया स्थित पंचायत सरकार भवन में संचालित विभिन्न कार्यालयों की कार्यप्रणाली की जांच की गई।
- अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया।
- **आरटीपीएस काउंटर** की प्रगति की समीक्षा कर सेवाओं को और सुचारू बनाने पर जोर दिया गया।
- सभी कर्मचारियों के लिए दैनिक उपस्थिति अनिवार्य करने का निर्देश दिया गया।
- जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों से निर्देशों का शीघ्र पालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया, ताकि शिक्षा एवं पंचायती राज संस्थानों की कार्यक्षमता में सुधार हो सके।
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरी कटसरी, अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।