SHEOHAR* रामनवमी पर पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा के नेतृत्व में निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा
Today SHEOHAR News
SHEOHAR, 2025 रामनवमी पर निकाली जाएगी एतिहासिक शोभायात्रा । इसकी तैयारी पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा के नेतृत्व में शुरू हो गई है।यह भव्य शोभायात्रा विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सहयोग से निकाली जाएगी, जिसमें हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे। इस यात्रा में भक्तगण "जय श्रीराम" के उद्घोष के साथ शहर की सड़कों पर रैली निकालेंगे, जो एक नई धार्मिक भव्यता को दर्शाएगी।
शहर के पेट्रोल पंप स्थित पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा के गोला पर आयोजित प्रेस वार्ता में इस ऐतिहासिक आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। ठाकुर रत्नाकर राणा ने कहा, “भगवान श्रीराम घट-घट में विराजमान हैं। यह पर्व भक्ति, आस्था और सनातन संस्कृति के गौरव का प्रतीक है।” उन्होंने यह भी बताया कि इस बार की शोभायात्रा में विशेष रूप से मोटरसाइकिल जुलूस का आयोजन होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे।
शोभायात्रा की शुरुआत पुरनहिया प्रखंड के अशोगी बौद्धी माता मंदिर से होगी। यह यात्रा कई प्रमुख स्थानों से होते हुए शिवहर शहर के श्रीराम जानकी मठ के पास स्थित शिशु सरस्वती मंदिर तक पहुंचेगी। यात्रा के मार्ग में पुरनहिया, बसंतपट्टी, सोनौल सुल्तान, कटैया, पिपराही, चमनपुर जैसी प्रमुख क्षेत्रों को शामिल किया गया है।
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के विभिन्न पदाधिकारी इस आयोजन की सफलता के लिए जुटे हुए हैं। संरक्षक राकेश तिवारी, विभाग अध्यक्ष अशोक उपाध्याय, जिला अध्यक्ष संजय सिंह, महामंत्री राकेश सिंह, बजरंग दल के सह-संयोजक विक्की गुप्ता और सुरक्षा प्रमुख रितेश कुमार सहित कई अन्य जिम्मेदार पदाधिकारी आयोजन को व्यवस्थित रूप से चलाने में सक्रिय हैं।
भा.ज.पा. के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव कुमार पांडे, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, विनय कुमार सिंह, उत्तम पटेल, रामस्वार्थ साह, राजेश कुमार राजू जैसे प्रमुख कार्यकर्ता भी इस ऐतिहासिक शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।
विश्व हिंदू परिषद के राकेश तिवारी ने बताया, रामनवमी न केवल भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव का पर्व है, बल्कि यह सनातन धर्म की आस्था का पर्व भी है। इस दिन घरों और मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है, जिससे सुख-शांति एवं समृद्धि का वास होता है।
इस बार शिवहर में रामनवमी के अवसर पर जो भव्य शोभायात्रा आयोजित की जा रही है, वह न केवल एक धार्मिक यात्रा होगी, बल्कि यह संपूर्ण क्षेत्र को राममय बना देगी। जब हजारों भक्त "जय श्रीराम" का उद्घोष करते हुए इस शोभायात्रा में शामिल होंगे, तो पूरा शिवहर क्षेत्र भक्ति और आस्था के रंगों से रंगा होगा।