SHEOHAR* बेरोजगार को रोजगार देने और मजदूरों के प्लायन रोकने में विफल रही सरकार नवनीत झा*
Lal Babu pandey SHEOHA-- राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता नवनीत झा ने बताया है बिहार की नीतीश सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने और मजदूरों के प्लायन रोकने में विफल रही है। आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इसका हिसाब लेने के लिए तैयार है। नवनीत झा ने कहा के बिहार की सबसे बड़ी समस्या मजदूरों को पलायन रोकना था जिसमें रह सरकार विफल साबित हुआ है, इसके साथ ही बढ़ती बेरोजगारी काम देने के प्रति सरकार की डपोरशंखी घोषणा एक छलावा साबित होकर रह गया है।बढ़ती बेरोजगारी की समस्या इस क़दर बढ़ रही है युवा कथित सरकार की हवा हवाई बातें को दरकिनार कर तेजस्वी यादव के डेढ़ साल के कार्यकाल का गुणगान कर रहे हैं। काश तेजस्वी डिप्टी सीएम होते तो आज युवा बेरोजगारों को बसों और ट्रेनों में धक्के खाने नहीं पडते इसके लिए बिहार सरकार दोषी है।
राजद नेता नवनीत कुमार झा ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार बिहार से देश के अन्य हिस्सों में श्रमिकों के पलायन को रोकने में विफल रही है। यह युवाओं को रोजगार देने में भी विफल रही है ।कई वर्षों से मुख्यमंत्री पद पर आसीन नितिश कुमार को राज्य में बढ़ती बेरोजगारी की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए।
श्री झा ने कहा है कि बिहार में भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता का अभाव है। उन्होंने कहा शायद ही कोई परीक्षा निष्पक्ष और बिना विवाद के हुआ हो। परीक्षार्थी परीक्षा को लेकर आज भी विभिन्न कोर्सट कचहरी का चक्कर काट रहे हैं। सरकार सत्ता के मौज में चूर है। जनता युवा बेरोजगार मजदूर काम के लिए परेशान हैं।
राजद नेता श्री झा ने कहा है कि राज्य में राजग की सरकार गरीब विरोधी और युवा विरोधी है। उन्होंने कहा महागठबंधन एक ऐसा सम्मिश्रण (गठबंधन)है जो सामाजिक रूप से हाशिए पर पड़े और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के उत्थान और बेहतरीन के लिए काम करती है। तथा उन्होंने कहा है कि हम बिहार और पूरे देश में युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के बारे में समान रूप से चिंतित है।
श्री नवनीत झा बताया है कि हमें पूरा विश्वास है कि मतदाता इस साल के अंत में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में राजग सरकार से इसका हिसाब जरुर लेंगी।