Pinku Yadav Surrender: राजद विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव ने दानापुर अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है. दानापुर कोर्ट परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. वे पटना AIIMS के सिक्योरिटी ऑफिसर पर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे थे. इससे पहले पटना पुलिस ने पिंकू यादव की तलाश में ही बुधवार (18 दिसंबर) की देररात उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी के दौरान पिंकू यादव के घर से बिना लाइसेंस की तीन बंदूकें और भारी मात्रा नकदी बरामद हुई थीं.
पिंकू यादव पर एम्स हॉस्पिटल के चीफ सेक्रेटरी इंचार्ज प्रेमनाथ राय पर हुए जानलेवा हमला करने का आरोप है. बता दें कि प्रेमनाथ राय पर अगस्त महीने में जानलेवा हमला हुआ था. जिसमें वे बाल-बाल बच गए थे. फिर उन्होंने (प्रेमनाथ राय) दानापुर के विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव पर साजिश रचने का आरोप लगाया था. पुलिस ने जांच में पिंकू यादव की संलिप्तता पाई गई थी. इस मामले में पिंकू यादव कई दिनों से फरार चल रहे थे और पुलिस उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी. कल देररात हुई छापेमारी कार्रवाई के बाद पिंकू यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
पुलिस ने कुछ ही दिनों पहले ही पिंकू यादव के घर पर इश्तेहार भी चस्पा किया था. हैरानी की बात यह है कि पटना पुलिस कई महीनों से उनके ठिकाने का पता नहीं लगा पा रही थी और उन्होंने अब अचानक दानापुर के ही एक कोर्ट में सरेंडर कर दिया. वहीं पिंकू यादव के ठिकानों पर पुलिस छापेमारी को लेकर दानापुर के एएसपी भानु प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया था कि पिंकू यादव उर्फ टिंकू यादव के कोथवा स्थित ठिकाने पर छापेमारी की गई है, जहां से पुलिस ने तीन बंदूक बरामद किया है. हथियार का कोई लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया है. इसके अलावा कई संदेहात्मक कागजात बरामद किए गए हैं.