बेगूसराय: बेगूसराय में एक सनकी प्रेमी की करतूत सामने आई है. यहां मोबाइल पर प्रेमिका से बात नहीं होने पर सनकी प्रेमी ने जगह-जगह अपने हाथ के नस ब्लेड से काट कर जान देने का प्रयास किया. वहीं, घायल अवस्था में आनन-फानन में सनकी प्रेमी को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
यह घटना नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया की है. घायल युवक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले अशोक कुमार के पुत्र अभिमन्यु कुमार के रूप में हुई है.घायल युवक ने बताया कि वह एक गांव के लड़की से बेपनाह प्यार करता है. युवक के द्वारा प्रेमिका को मोबाइल के माध्यम से फोन किया. प्रेमिका मोबाइल नहीं उठाई इसी से नाराज होकर सनकी प्रेमी ने ब्लेड से नस काटकर जान देने का प्रयास किया. आनन-फानन में वहां पर मौजूद लोगों ने उस जगह से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
उसने बताया कि वह अपनी प्रेमिका से बात करना चाहता था. लेकिन उसके प्रेमिका ने उसका फोन नहीं उठाया. जिससे वह नाराज होकर उसने ब्लेड से नस काट कर इस घटना को अंजाम दिया है. उसने उसने पर बताया कि वह किसी लड़की से बहुत प्यार करता है. उन्होंने बताया कि पिछले 2 वर्षों से लड़की से बेपनाह प्यार करते हैं. उसने अभी बताया कि अगर वह लड़की नहीं मिलेगी तो जान दे देंगे.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि अभिमन्यु कुमार दसवीं कक्षा का छात्र है. और वह एक लड़की को अपना दिल दे बैठे थे. इसी सिलसिले में जब उसकी बातचीत मोबाइल पर अपनी प्रेमिका से नहीं हुई थी.उसने यह कदम उठा लिया. बताया जा रहा है कि अभिमन्यु कुमार पहले पोखरिया में एक किराए के मकान में रहा करता था. जिसके बाद वह अपने घर बलिया रहने के लिए चला गया. घायल युवक के दोस्तो ने बताया कि वह किसी से प्रेम करता था पर वह प्रेम में असफल हो गया.