Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक हैरान करने देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवती 3 साल बाद अपने पति के साथ घर वापस लौटी. युवती ने वापस आने के बाद अपने परिजनों का हालचाल लेने की बजाय उनसे दहेज देने की डिमांड कर दी. इतना ही नहीं युवती के पति ने ससुरालवालों की जमीन पर कब्जा भी कर लिया और जबरन घर बनवा रहा है. वहीं पीड़ित परिवार ने पुलिस पर भी कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. पीड़िता अजमेरी खातुन ने बताया कि उनकी बेटी साहिन ने 3 साल पहले पड़ोसी जावेद संग भागकर लव मैरिज कर ली थी. घटना जजुआर थाना क्षेत्र के नगवारा की है.पीड़िता ने कहा कि बेटी की इस घटना से उनको गांव और समाज में काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था. इस घटना के बाद से परिवार ने बेटी से रिश्ता तोड़ लिया था. अब बेटी 3 साल बाद अचानक अपने पति जावेद के साथ वापस आ गई और उसके पति ने दहेज की डिमांड कर दी. इस पर पीड़ित परिवार पुलिस में शिकायत करने के लिए गया, लेकिन वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. पीड़ित परिवार ने कहा कि दमाद जावेद ने जबरन उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है और उस पर भवन का निर्माण करवा रहा है. विरोध करने पर मारपीट भी की. शिकायत के बावजूद स्थानीय पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
पीड़िता ने अब तिरहुत उप महानिरीक्षक बाबूराम से मुलाकात करके एक आवेदन सौंपा है, जिसमें पुलिस पदाधिकारियों के ऊपर गम्भीर आरोप लगाए हैं. प्राथमिकि दर्ज करने एवज में 20 हजार रूपए मांग करने का लगाया है. पीड़िता ने गांव के ही 5 लोगों को आरोपित करते हुए आवेदन सौंपा है.