समस्तीपुर: Bihar News: बिहार के समस्तीपुर में एक बार फिर खाकी ने शर्मसार किया है. जहां पटोरी थाने में तैनात एक दरोगा का युवती से अश्लील हरकत करता वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दरोगा पीड़िता को जेल जाने का डर दिखाकर बेल दिलवा देने की बात कहकर संबंध बनाने के लिए अश्लील हरकत कर रहा है.
वहीं मामले के संबंध में बताया जाता है कि दरोगा मोहम्मद बलाल खान किसी केस के संबंध में पीड़िता से पूछताछ करने के बहाने थाना पर बुलाया. पीड़िता जब अपने परिजन के साथ थाने पहुंची तो दरोगा ने बगल में ही उसके मकान पर चलकर पीड़िता को केस से मुक्त करने की बात कही. मकान पर ले जाकर दरोगा युवती से जबरदस्ती करने लगा. जिसका पीड़िता ने वीडियो बना लिया.
वहीं ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि ज़ी मीडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वहीं इस मामले में पटोरी डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी का कहना है कि युवती के साथ अश्लील हरकत करता वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.