Today sheohar news पूरे बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बीपीएससी शिक्षक की बहाली भारी संख्या में की गई। बहाली के बाद सबसे पहले वैशाली जिला में बीपीएससी
शिक्षक का पकरौआ विवाह हुआ था, जिसकी काफी चर्चा हुई थी।अब एक बार फिरसे बीपीएससी शिक्षक चर्चा में हैं। वजह शिक्षक का पकरौआ विवाह नहीं बल्कि बीपीएससी से ही बने शिक्षक और शिक्षिका ने भागकर प्रेम विवाह कर लिया। मामला तुर्की थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर प्राथमिक विद्यालय की है। फ़िलहाल दोनों लापता हैं। शिक्षिका की मां ने थाने में शिक्षक पर ब्लैकमेलिंग कर अपहरण करने का मामला दर्ज कराया है।
एक ही स्कूल में हैं पदस्थापित
इस मामले पर पुलिस का कहना है कि शिक्षिका वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र निवासी अरुण कुमार की पुत्री अमृता कुमारी (23) है, जबकि आरोपी शिक्षक हाजीपुर के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के पाया नंबर 10 के पास रहने वाले देवनाथ साह के पुत्र राहुल कुमार हैं। दोनों शिक्षक वैशाली जिले के रहने वाले हैं और दोनों मुजफ्फरपुर जिला के तुर्की स्थित प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर में तैनात थे। दोनों एक साथ ही विद्यालय आते थे और दोनों एक साथ ही विद्यालय से घर जाते थे। इस बीच दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलने लगा और फिर दोनों एकसाथ फरार हो गये।
शिक्षिका की मां ने कहा- ब्लैकमेलिंग कर किया है अपहरण
दोनों के लापता होते ही शिक्षिका की मां रेणु देवी ने थाने में एफआईआर दर्ज कराया। दर्ज किये गये प्राथमिकी में अमृता कुमारी की मां ने आरोप लगाया है कि दोनों एक ही स्कूल में मुजफ्फरपुर जिला के तुर्की में तैनात थे। हर दिन की तरह अमृता स्कूल जाती थी लेकिन 30 नवंबर सुबह 7 बजे हर दिन की तरह वह स्कूल के लिए निकली लेकिन देर रात तक वह वापस नहीं आई। फिर उसके घर वालों ने आरोपी शिक्षक राहुल कुमार के मोबाइल पर बात करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई। फिर रेणु देवी ने शिक्षक राहुल कुमार को आरोपी बनाते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया। रेणु देवी ने अमृता के साथ ब्लैकमेलिंग कर उसे किडनैप करने की बात कही।
जांच में जुटी पुलिस
वैशाली जिले के सराय थाने में इस मामले को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताते हुए पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है। सराय थानाध्यक्ष मणि भूषण कुमार ने बताया है कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।अमृता कुमारी को बरामद करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी भी कर रही है।