Bihar News: महाराष्ट्र में एनडीए के लंबे मंथन के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री का चयन हो गया है और शपथ ग्रहण की तारीख तय हो चुकी है. 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में समारोह होगा और इसमें सीएम और दो डिप्टी सीएम ही शपथ लेंगे. फडणवीस के शपथ ग्रहण में एनडीए की एकजुटता देखने को मिलेगी. जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण भेजा गया है. इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे.
सीएम नीतीश को पहले आज ही मुंबई जाना था, लेकिन उनके कार्यक्रम में अचानक से फेरबदल किया गया है. जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री अब कल यानी गुरुवार (5 दिसंबर) को मुंबई के लिए रवाना होंगे. बता दें कि बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में देवेंद्र फडणवीस को नेता चुना गया है. देवेंद्र फडणवीस के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद तय हो गया है कि वह ही महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री बन रहे हैं. सरकार में एकनाथ शिंदे का डिप्टी सीएम बनना भी तय लग रहा है. वहीं अजित पवार को भी उप-मुख्यमंत्री पद दिया जाएगा. ये तीनों नेता कल ही शपथ लेंगे.
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला. 132 सीटें जीतकर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 57 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं महायुति गठबंधन में शामिल अजित पवार की पार्टी- एनसीपी भी 41 सीटों पर चुनाव जीतने में कामयाब हुई. महायुति गठबंधन कुल मिलाकर 236 सीटों पर जीत दर्ज की है.