पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पूरे देश की पुलिस अलर्ट मोड में है। संदिग्ध जगहों पर लगातार छापेमारी चल रही है। इसी बीच शुक्रवार को पटना सिविल कोर्ट को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल के जरिए समीर अलबुहारी के नाम से दी गई है। धमकी देने वाले ने शख्स ने लिखा कि जज साहब आपकी कोर्ट में आरडीएक्स बम रखा है। यह दोपहर ढाई बजे फटेगा। इस संदेश के पास कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। फौरन पटना पुलिस की पूरी टीम बॉम और डॉग स्क्वायड को लेकर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस टीम ने पूरे कोर्ट परिसर को खंगाला लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला। पटना की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीक्षा कुमारी ने कहा कि सुबह पटना सिविल कोर्ट को एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें लिखा था कि अदालत में एक बम रखा गया है। उन्होंने बताया कि अदालत की सुरक्षा टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। कुत्ते की टीम, बम निरोधक दस्ते और एटीएस भी मौके पर मौजूद हैं। परिसर के अंदर कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
जानिए, ईमेल भेजने वाले ने क्या-क्या लिखा
ईमेल भेजने वाले ने लिखा कि आदरणीय न्यायायिक प्रशासन और स्टाफ, क्या आपको पता है? इससे पहले भी हमने कई धमकियां दी थीं, अब जाकर ये ऑपरेशन सक्सेस फुल हुआ है। जज साहब पहलगाम हमला अंतिम बड़ा परिणाम था। आखिरी कील थी। इस ऑपरेशन को पूरा करने में हमें सिर्फ छह दिन लगे। लेकिन, जिहादियों को मेंटली तैयार करने में छह महीने का वक्त लग गया। आज हमारे साथियों ने कंफर्म किया है कि आरडीएक्स वाला IED आपके कोर्ट परिसर में लगाया गया है। यह आज ढाई बजे फटेगा।