उमर अब्दुल्ला की अपील- कश्मीरियों को दुश्मन न समझें
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'हम उन परिवारों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं जो इस घटना से प्रभावित हुए हैं। चाहे वह हमारे मेहमान हों, वह 25 लोग जो छुट्टियां मनाने आए थे या हमारा बहादुर जवान जो दूसरों को बचा रहा था। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों का शुक्रगुजार हूं कि कठुआ से लेकर कुपवाड़ा तक शायद ही कोई ऐसा इलाका हो जहां लोग अपनी मर्जी से बाहर न आए हों... मेरी बाकी देश से एक ही गुजारिश है, कृपया कश्मीरियों को दुश्मन न समझें। हम दोषी नहीं हैं... जम्मू-कश्मीर के लोग शांति के दुश्मन नहीं हैं, जम्मू-कश्मीर के लोग शांति चाहते हैं... भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा के लिए जिम्मेदार लोगों को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी, उन्हें हमसे जो भी मदद चाहिए होगी हम करेंगे... सरकार ने कुछ कदम उठाए हैं, ये अच्छी बात है... घायलों का इलाज जारी है।'पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को एंटी टेरर एक्शन फोरम और भाजपा कार्यकर्ताओं ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से पहले पहमलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि
आज दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक की शुरुआत में कांग्रेस नेताओं ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा।भारत में पाकिस्तान का एक्स अकाउंट बंद
भारत में पाकिस्तान सरकार के 'X' अकाउंट पर रोक लगा दी गई है।अमेरिका ने दी अपने नागरिकों को जम्मू-कश्मीर न जाने की सलाह
अमेरिकी विदेश विभाग ने नागरिकों को जम्मू-कश्मीर की यात्रा न करने की सलाह दी है। इसमें कहा गया है कि पहलगाम में एक आतंकी हमले के बाद भारत के कई शहर हाई अलर्ट पर हैं। अमेरिकी नागरिकों को याद दिलाया जाता है कि विदेश विभाग ने जम्मू और कश्मीर के लिए यात्रा न करने की सलाह जारी की है। इसमें कहा गया है कि जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश में आतंकी हमले और हिंसक नागरिक अशांति संभव है। इस राज्य की यात्रा न करें (पूर्वी लद्दाख क्षेत्र और इसकी राजधानी लेह की यात्राओं को छोड़कर)। इस क्षेत्र में हिंसा छिटपुट रूप से होती है और भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आम है। यह कश्मीर घाटी के पर्यटन स्थलों: श्रीनगर, गुलमर्ग और पहलगाम में भी होती है। भारत सरकार विदेशी पर्यटकों को एलओसी के साथ कुछ क्षेत्रों में जाने की अनुमति नहीं देती है। अमेरिकी सरकारी कर्मियों के जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।'सरकार जो फैसला करेगी, हम सब साथ हैं'
शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा, 'यह संकट की घड़ी है। यह हमला सिर्फ कश्मीर में नहीं हुआ, जो पर्यटक वहां गए थे सिर्फ उनपर हमला नहीं हुआ यह देश पर हमला हुआ है। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा पूरे देश के पर्यटक वहां गए थे यह देश पर, सरकार पर हमला है। संकट की घड़ी में हम सब एक हैं। चाहे सत्ताधारी पक्ष हो या विपक्ष हो, हम सब एकसाथ बैठकर फैसले करेंगे और हमारी यह भूमिका है कि इस संकट की घड़ी पर सरकार जो फैसला लेगी उनके साथ हम सब है।'पाकिस्तान में डर का माहौल
भारत की कड़ी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में डर का माहौल है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आज नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की बैठक बुलाई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान की सेना ने युद्धाभ्यास भी शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने एक बार फिर गीदड़भभकी दिखाते हुए पाकिस्तान के पास एटमी बम होने की बात कही है।इंदौर के सुशील नथानियल के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए मध्य प्रदेश के इंदौर के निवासी सुशील नथानियल के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा हैराजस्थान के नीरज उधवानी को सीएम ने दी श्रद्धांजलि
राजस्थान के सीएम ने पहलगाम हमले में मारे गए नीरज उधवानी को अंतिम श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनकी कैबिनेट के कई नेता और केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे। ओडिशा लाए गए पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के शव
ओडिशा में प्रशांत सतपथी के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए बालासोर स्थित उनके आवास लाया गया। प्रशांत सतपथी 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए थे।