क्षेत्रीय भत्ता 55,000 से बढ़कर 70,000 और दैनिक भत्ता 3000 से बढ़कर 3500 हो गया है. राज्य मंत्री का अतिथि भत्ता 24,000 से बढ़कर 29,500 और उप मंत्री का अतिथि भत्ता 23,500 से बढ़कर 29,000 हो गया है. सरकारी कर्तव्य के लिए अनुमान यात्रा भत्ता 15 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़कर 25 प्रति किलोमीटर हो गया है.
स्वास्थ्य विभाग में 20 हजार से अधिक पद
कैबिनेट में कई विभागों में नए पद के सृजन की अनुमति मिली है. नए पदों में 20 हजार 52 पद अकेले स्वास्थ्य विभाग के हैं. बिहार के स्वास्थ्य विभाग में अब तीन निदेशालय होंगे. इनका नाम लोक स्वास्थ्य निदेशालय, चिकित्सा शिक्षा निदेशालय और स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय होगा. कैबिनेट से इसको लेकर मंजूर मिल गई है.
इसके अलावा उर्दू अनुवादक के पद के लिए सभी तरह के कार्यालय में सहायक उर्दू अनुवादक के कुल 3306 पदों की स्वीकृति मिली है. हालांकि समाहरणालय और अनुमंडल कार्यालय एवं अंचल कार्यालय के लिए पहले से जो उर्दू अनुवादक के पद थे उनमें 1653 पदों को समाप्त भी कर दिया गया है. कृषि विभाग में 2590 और मद्य निषेध में 48 पदों पर भर्ती होगी.
वहीं सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से बिहार कर्मचारी चयन आयोग में डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए कुल 29 और कार्यालय परिचारी यानी चपरासी के लिए 6 पदों की स्वीकृति मिली है. कृषि विभाग में लिपिक के लिए 2590 पदों की स्वीकृति मिली है.
सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी की होगी भर्ती
कैबिनेट की बैठक में सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी की भर्ती की स्वीकृति मिली है. हर 10 पंचायत पर एक सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे. दूसरा शिक्षा विकास पदाधिकारी की भी बहाली होगी. ये प्रखंड स्तर का होगा. इनका काम शिक्षा से संबंधित कार्यों का सुपरविजिन करना होगा.