मोतिहारी: फिल्मों में चोर पुलिस को चिट्ठी भेजते हैं, टाइम बताते हैं, और फिर चोरी कर भाग जाते हैं. ये देखकर हम हंसते हैं और कहते हैं, "ऐसा तो बस फिल्मों में होता है." लेकिन, मोतिहारी के बड़का गांव में तो रियल लाइफ मूवी चल रही है. यहां का चोर न सिर्फ दिन में चोरी कर रहा है, बल्कि पुलिस को "लव यू मामा" लिख कर दिल भी चुरा रहा है. अब पुलिस मामा को पकड़ना है उस "तेज तर्रार" चोर को जिसने कह दिया “दम है तो पकड़ के दिखाओ.”
मोतिहारी के बड़का गांव में चोरी की एक ऐसी अनोखी कहानी सामने आई है, जो किसी क्राइम थ्रिलर से कम नहीं. बीते दो हफ्तों में गांव में लगातार आठ घरों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. आठवीं चोरी ने तो सबको चौंका कर रख दिया क्योंकि ये हुई दिन के उजाले में और हद तो तब हो गई जब चोर ने पुलिस के नाम एक चिट्ठी छोड़ दी. चिट्ठी में लिखा था, “आठ घरों में चोरी कर चुका हूं, दो बाकी हैं, दम है तो पकड़ कर दिखाओ. रात में लोग जागते हैं, इसलिए दिन में चोरी करता हूं.”और आख़िर में एक लाइन ने तो सोशल मीडिया पर वायरल होने लायक मसाला दे दिया “लव यू पुलिस मामा, आपसे तेज.”
गांव में पुलिस पहले से गश्त कर रही थी, यहां तक कि जिले के कप्तान खुद गांव आकर लोगों से मिले और सुरक्षा का भरोसा दिया. लेकिन अब दिन-दहाड़े हुई इस चोरी ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. आज जिस घर में चोरी की बात सामने आई है, वहां पकड़ीदयाल एएसपी और थानाध्यक्ष ने खुद जाकर जांच की. हालांकि पुलिस को मामला थोड़ा संदिग्ध लग रहा है क्योंकि न ताला टूटा, न छत से चढ़ने का कोई सबूत मिला. अब सवाल यही उठता है कि चोर आया तो आया कैसे? फिलहाल पुलिस अपने ‘मामा’टैग से उबरते हुए चोर की तलाश में जुट गई है. देखना दिलचस्प होगा कि इस तेज-तर्रार चोर को मोतिहारी पुलिस कैसे पकड़ती है.