नई दिल्ली: एलआईसी के शेयरों में निवेश करने वालों के लिए गुड न्यूज है। कंपनी का स्टॉक पहली बार 1000 रुपये के पार पहुंच गया है। देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी की लिस्टिंग मई, 2022 में हुई थी और उसके बाद पहली बार इसके स्टॉक की कीमत 1,000 रुपये पहुंची है। इसका इश्यू प्राइस 949 रुपये था। सोमवार की तेजी के साथ ही एलआईसी 6.3 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप के साथ देश की छठी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है। साथ ही यह देश की सबसे वैल्यूएबल पीएसयू भी है। हाल में एलआईसी ने एसबीआई को पछाड़कर यह तमगा हासिल किया था। एसबीआई का मार्केट कैप 5.7 लाख करोड़ रुपये है। मंगलवार को भी एलआईसी के शेयरों में तेजी दिख रही है। यह एक फीसदी से अधिक तेजी के साथ 1016.00 रुपये पर खुला।
सोमवार को एलआईसी का शेयर बीएसई पर 954 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 1028 रुपये तक गया। लेकिन बाजार में अंतिम समय में चौतरफा बिकवाली के कारण यह 1000 रुपये पर बंद हुआ। पिछले साढ़े तीन महीनों में इसकी कीमत में 64 परसेंट तेजी आई है। 21 नवंबर को यह स्टॉक 611 रुपये पर बंद हुआ था। एलआईसी का शेयर मई 2022 में लिस्ट हुआ था लेकिन हाल तक यह अपने इश्यू प्राइस से नीचे ही रहा। 16 जनवरी को इसने 900 रुपये का स्तर पार किया था। पिछले हफ्ते इसने 949 रुपये के अपने इश्यू प्राइस को पार किया था।
क्या कहते हैं ब्रोकरेज
कुछ ब्रोकरेज ने एलआईसी के शेयरों में तेजी का अनुमान जताया है। Emkay Global Financial Services का कहना है कि आगे इसमें तेजी रह सकती है। माना जा रहा है कि एलआईसी अपने निजी कंपनियों से अपना कुछ मार्केट शेयर वापस हासिल कर सकती है। साथ ही कंपनी लागत पर भी लगाम लगा सकती है। एलआईसी देश की छठी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है। अभी इस लिस्ट में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज 19.5 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ पहले नंबर पर है। उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और इन्फोसिस का नंबर है।