Jamui News: बिहार के जमुई जिले के कलयुगी बेटों ने हद कर दी. पिता की मौत पर बेटों ने ऐसी करतूत की है कि जिले में हर तरफ लोग इसी विचार-विमर्श कर रहे हैं और अपनी-अपनी टिप्पणी दे रहे हैं. बता दें कि मलयपुर थाना क्षेत्र के बस्ती पर मोहल्ले में देर रात अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है. जहां एक तरफ माता-पिता की मौत के बाद लोग मातम मनाते हैं. सालों-साल लोग सदमे से उभर नहीं पाते हैं, लेकिन जुमई से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. मामला ये कि वहां पिता की मौत के बाद जश्न मनाया गया है. अब जश्न की यही तस्वीरें जिले भर में चर्चा का विषय बन गया है.
दरअसल, मलिकपुर थाना क्षेत्र के बस्ती पर मोहल्ले में एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई थी. इसके बाद चारों बेटों ने मिलकर पिता का श्राद्ध कर्म करवाया. उसके बाद पीपल पानी के भोज के बाद लौंडा का डांस करा दिया. जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी हैं. बता दें कि मलयपुर बस्ती निवासी बैनी तांती की मौत 24 मार्च हो गई थी, वो जमुई रेलवे स्टेशन पर भुट्टा बेचने का काम करते थे. मृतक बैनी तांती के चार पुत्र हैं. तीन पुत्र दूसरे-दूसरे शहर में रहकर मजदूरी का काम करते हैं. जबकि एक जमुई में ही मजदूरी का काम करता है.
वहीं पिता की मौत के बाद चारों ने मिलकर श्राद्ध कर्म कराया और पीपल पानी के भोज के बाद लौंडा का डांस कराया. पूरे मोहल्ले के लोगों ने रात भर लौंडा डांस का लुफ्त उठाया और जमकर भोजपुरी गानों पर ठुमके भी लगाए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसको देखने के बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. वीडियो देखने वालों का कहना है कि अब श्राद्ध में भी लोग जश्न मना रहे हैं