Bhagalpur News: 'एक बिहारी, सब पे भारी...', यह तो बहुत बार सुना होगा, लेकिन एक बिहारी ने 6 गुजरातियों की जान बचाई, क्या इस खबर के बारे में जानते हैं आप. यह खबर बिल्कुल सही है. बिहार के भागलपुर के चमक लाल ने दुनिया से जाते-जाते 6 लोगों की जान बचा दी. दरअसल, चमक लाल ने मरने से अपने ऑर्गन डोनेट (अंगदान) कर दिए थे. इसकी वजह से 6 गुजरातियों को नई जिंदगी मिल गई है. बता दें कि चमक लाल, भागलपुर जिले के शिवनारायणपुर के बभनगामा कलगीगंज के रहने वाले हैं. चमक लाल द्वारा देहदान करने से 6 लोगों की कल्याण हो गया. सूरत में क्रेन चालक की नौकरी करने वाले चमक लाल के परिजनों ने डॉक्टरों द्वारा उनको ब्रेन डेड घोषित करने के बाद अंगदान कर 6 लोगों की जिंदगी बदलकर मानव सेवा का काम किया है. चमक लाल की दोनों किडनी, हार्ट, लीवर और दोनों आंखें दान कर दी गईं.
जानकारी के मुताबिक, चमक लाल बीते 28 मार्च को काम करने के दौरान क्रेन से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. आनन-फानन में उन्हें सूरत में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी. 1 अप्रैल को डॉक्टरों ने चमन को ब्रेन डेड घोषित कर दिया. इसके बाद डोनेट लाइफ संस्था के प्रतिनिधियों ने अस्पताल पहुंचकर चमक लाल के परिजनों से संपर्क किया. संस्था के प्रतिनिधियों ने चमन लाल के परिजनों से अंगदान करने की अपील की, ताकि अन्य लोगों की जान बच सके. इसके बाद परिजनों ने फैसला करने के लिए थोड़ा वक्त लिया और 2 अप्रैल की सुबह अंगदान की सहमति दे दी. इसके बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर बॉडी को 02 घंटे में सूरत से अहमदाबाद लाया गया, फिर लीवर, हार्ट, किडनी और आंखें दान की गईं.
देहदान के बाद चमक लाल के शव को पटना की दधिचि देहदान समिति के विमल जैन ने अहमदाबाद से भागलपुर तक भिजवाने का इंतजाम किया. उन्होंने बताया कि उनकी संस्था ने निर्णय लिया है कि चमक लाल के बेटों की पढ़ाई में वो मदद करेगी. चमन के बड़े बेटे नीतीश टीएनबी कॉलेज में बीए फर्स्ट इयर, मंझले बेटे संजीव 10वीं और छोटे बेटे जयकांत नौवीं में हैं. संस्था इन सबकी आर्थिक मदद करेगी.