बीएलएस ई-सर्विसेज के निवेशकों की पहले ही दिन छप्परफाड़ कमाई, 129% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ शेयर
Updated on
06-02-2024
नई दिल्ली: बीएलएस ई-सर्विसेज (BLS E-Services) के आईपीओ की आज शेयर मार्केट में धमाकेदार लिस्टिंग हुई। कंपनी का शेयर बीएसई पर 129% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 135 रुपये था और यह 309 रुपये पर लिस्ट हुआ। यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को हर शेयर पर 174 रुपये का फायदा हुआ है। एनएसई पर यह 126 परसेंट प्रीमियम के साथ 305 रुपये पर लिस्ट हुआ। सुबह 10.15 बजे यह 328.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। यह इसके लिस्टिंग प्राइस से 6.29% और इश्यू प्राइस से 143.30% अधिक है। कंपनी का आईपीओ 30 जनवरी को खुला था और एक फरवरी को बंद हुआ था। 310.90 करोड़ रुपये का यह इश्यू 162.40 गुना सब्सक्राइब हुआ था। सभी तरह के निवेशकों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई थी। एनआईआई कैटगरी में यह 300.06 गुना सब्सक्राइब हुआ था जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स कैटगरी में इसे 236.66 गुना बोलियां मिली थीं। इसी तरह क्यूआईबी में इसे 123.30 गुना बोलियां मिली थीं। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइसबैंड 129-135 रुपये तय किया था।
2016 में स्थापित यह कंपनी पोर्टल के जरिए एंड-टु-एंड इंटिग्रेटेड सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। कंपनी का कहना है कि इस इश्यू से जुटाई जाने वाली रकम से वह अपने टेक्नोलॉजी इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगी। यह कंपनी बीएलएस इंटरनेशनल की सब्सिडियरी है। यह कंपनी सरकार और सर्विस पार्टनर्स द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सर्विसेज के एक्सेस के लिए पोर्टल चलाती है। इस आईपीओ में 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, रिटेल निवेशकों के लिए 10% और QIB के लिए 10% रिजर्व रखा गया था। साथ ही 23.03 लाख शेयर बीएलएस इंटरनेशनल के शेयरहोल्डर्स के लिए रिजर्व रखे गए थे। कंपनी ने उन्हें प्रति शेयर सात रुपये की छूट दी थी।
नई दिल्ली: रेलिगेयर इंटरप्राइजेज की अध्यक्ष रश्मि सलूजा को हाल में फ्लाइट से उतार दिया गया। यह फ्लाइट लंदन जा रही थी। रश्मि फ्लाइट की 'बिजनेस श्रेणी' में सफर कर रही…
नई दिल्ली: संजीव भसीन देश के जाने-माने स्टॉक मार्केट एनालिस्ट हैं। शेयरों को परखने का उनका तजुर्बा 30 साल से भी ज्यादा का है। वह IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर हैं। भसीन…
नई दिल्ली: बात नवंबर 2022 की है। कारोबारी जगत में अचानक हलचल बढ़ गई थी। अटकलें लगने लगीं कि टाटा समूह बिसलेरी इंटरनेशनल को खरीदने वाला है। पहला कारण था इसके…
घर में महिलाओं के अमूल्य योगदान को देखते हुए महिलाओं के लिए अपने धन संबंधी निर्णयों की जिम्मेदारी लेना अधिक महत्वपूर्ण होता जा रहा है। एक अच्छा पहला कदम एक…
नई दिल्ली: वर्ष 2023-24 में प्याज और आलू का उत्पादन पिछले साल से कम रह सकता है। महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में इनके उत्पादन में कमी का…
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय देश भर के अस्पतालों (Hospitals) में इलाज के लिए स्टैंडर्ड कॉस्ट तय करने के मुद्दे पर इस हफ्ते राज्य सरकारों के साथ बातचीत शुरू करेगा। सुप्रीम…
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। इस सप्ताह बीते सोमवार को बिटकाइन की कीमत ऑल टाइम हाई…