रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने HDFC ग्रुप को इंडसइंड बैंक सहित 6 बैंकों में 9.50% तक हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है। इन 6 बैंको में ICICI बैंक, बंधन बैंक, एक्सिस बैंक, यस बैंक और सर्वोदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के नाम शामिल हैं। पिछले साल दिसंबर में HDFC ग्रुप ने इस खरीदारी के लिए RBI से अप्रूवल मांगा था जिसके बाद कल यानी 5 फरवरी को RBI ने इस खरीदारी की परमिशन दे दी। इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने कहा है कि इन बैंकों में खरीदा गया हिस्सा 9.50% से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
1 साल के अंदर खरीदनी होगी हिस्सेदारी
RBI के अप्रूवल के बाद अब HDFC ग्रुप को एक साल के अंदर यानी 5 फरवरी 2025 तक इन बैंकों में 9.50% तक हिस्सेदारी बढ़ानी होगी। HDFC ग्रुप अपनी कंपनी, HDFC बैंक, HDFC म्यूचुअल फंड, HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी, HDFC एग्रो और HDFC लाइफ इंश्योरेंस के जरिए इन बैंको में हिस्सेदारी खरीदेगा। एक साल के अंदर खरीदारी नहीं करने पर RBI का अप्रूवल रद्द हो जाएगा और फिर से परमिशन लेनी होगी।
RBI के अप्रूवल के बाद यस बैंक के शेयर में तेजी
RBI के HDFC ग्रुप के इन बैंको में खरीदारी के अप्रूवल के बाद यस बैंक के शेयर में 10% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। इसका शेयर 23 रुपए पर ओपन हुआ जो अभी 25 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। वहीं ICICI बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने HDFC ग्रुप को इंडसइंड बैंक सहित 6 बैंकों में 9.50% तक हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है। इन 6 बैंको में ICICI बैंक, बंधन बैंक, एक्सिस बैंक, यस बैंक और सर्वोदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के नाम शामिल हैं। पिछले साल दिसंबर में HDFC ग्रुप ने इस खरीदारी के लिए RBI से अप्रूवल मांगा था जिसके बाद कल यानी 5 फरवरी को RBI ने इस खरीदारी की परमिशन दे दी। इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने कहा है कि इन बैंकों में खरीदा गया हिस्सा 9.50% से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
1 साल के अंदर खरीदनी होगी हिस्सेदारी
RBI के अप्रूवल के बाद अब HDFC ग्रुप को एक साल के अंदर यानी 5 फरवरी 2025 तक इन बैंकों में 9.50% तक हिस्सेदारी बढ़ानी होगी। HDFC ग्रुप अपनी कंपनी, HDFC बैंक, HDFC म्यूचुअल फंड, HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी, HDFC एग्रो और HDFC लाइफ इंश्योरेंस के जरिए इन बैंको में हिस्सेदारी खरीदेगा। एक साल के अंदर खरीदारी नहीं करने पर RBI का अप्रूवल रद्द हो जाएगा और फिर से परमिशन लेनी होगी।
RBI के अप्रूवल के बाद यस बैंक के शेयर में तेजी
RBI के HDFC ग्रुप के इन बैंको में खरीदारी के अप्रूवल के बाद यस बैंक के शेयर में 10% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। इसका शेयर 23 रुपए पर ओपन हुआ जो अभी 25 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। वहीं ICICI बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है।