पूरा मामला गया के वजीरगंज थाना क्षेत्र के दखिनगांव के समीप का बताया जा रहा है. एक परिवार के लोग स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर किसी कार्यक्रम से वापस अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान किसी वाहन के द्वारा चकमा देने से स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित हो गई और बायपास के किनारे तालाब में जा गिरी.
स्कॉर्पियो गाड़ी का ड्राइवर तालाब से गाड़ी को निकालने में मदद के लिए खूब चिल्लाया. लेकिन, रात होने की वजह से काफी देर बाद सड़क से गुजर रहे ट्रक चालकों ने रूककर देखा. इसके बाद स्थानीय लोग भी मदद के लिए पहुंचे, लेकिन तब तक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार चार लोगों की मौत हो गई थी.
मरने वालों में 5 वर्षीय बच्चा भी शामिल
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया. शवों को शहवाजपुर गांव भेजा गया. मृतक के चचेरे भाई रविकांत ने बताया कि राजगीर में एक दोस्त की मां के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. वहां से वापस लौट रहे थे. तभी हादसे का शिकार हो गए.
मृतकों की पहचान गया के खिजरसराय थाना क्षेत्र के शहवाजपुर गांव के रहने वाले 43 वर्षीय शशिकांत शर्मा, 40 वर्षीय रिंकी देवी,17 वर्षीय सुमित आनंद और 5 वर्षीय बच्चे बाल कृष्ण के रूप में हुई है. घर में बूढ़े माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है, गांव में सन्नाटा छाया हुआ है मृतकों के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है.