मौसम विभाग के मुताबिक 15 और 16 अप्रैल को बिहार के सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, भागलपुर और खगड़िया जिला में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की स्पीड से हवा चलने, मेघगर्जन, वज्रपात और बारिश हो सकती है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान में बताया कि 12 अप्रैल को राज्य के पूर्वी भाग के जिलों में एक या दो स्थानों मे मेघगर्ज/वज्रपात और तेज हवा (30-40) किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है. 13 अप्रैल को राज्य के पूर्वी भाग के जिलों में एक या दो स्थानों मे मेघगर्ज/वज्रपात और तेज हवा (40-50) किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है और राज्य के मध्य भाग के जिलों में एक या दो स्थानों मे मेघगर्ज/वज्रपात और तेज हवा (30-40) किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है.
14 अप्रैल को राज्य के पूर्वी एवं दक्षिण मध्य भाग के जिलों में एक या दो स्थानों मे मेघगर्ज/वज्रपात और तेज हवा (40-50) किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है और राज्य के उत्तर-मध्य एवं दक्षिण-पश्चिम भाग के जिलों में एक या दो स्थानों मे मेघगर्ज/वज्रपात और तेज हवा (30-40) किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है. 15 अप्रैल को राज्य के पूर्व भाग एवं उत्तर-मध्य भाग के जिलों में एक या दो स्थानों में मेघगर्ज/वज्रपात और तेज हवा (30-40) किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है