जानकारी के अनुसार, आशुतोष मिश्रा गया के टेकारी के रहने वाले थे. जब यह घटना हुई तो उस वक्त आवास पर दिलीप जायसवाल नहीं थे. घटना की सूचना के बाद आशुतोष की पत्नी पटना पहुंची. आशुतोष मिश्रा सीआरपीएफ के जवान थे. दूसरी ओर शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शव के पास ही पड़ा था हथियार
बताया जा रहा है कि आवास में जहां शव पड़ा था ठीक उसी के पास में जवान का लाइसेंसी हथियार भी पड़ा था. इसलिए आशंका यह जताई जा रही है कि जवान ने खुद को लाइसेंसी हथियार से गोली मारी है. खैर जांच के बाद आगे पता चलेगा कि क्या कुछ पूरा मामला है.
घटना की जांच के लिए एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया. वरीय पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. जवान का शव कमरे में पड़ा था. मौके पर खुद सचिवालय एसडीपीओ भी पहुंचीं. सचिवालय थाने के एक पुलिसकर्मी की मानें तो देखने से सुसाइड का ही मामला लग रहा है.
पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद मृतक जवान की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. पत्नी के अनुसार उसे यह कहकर बुलाया गया कि पति की तबीयत खराब है. यहां आने के बाद उसे घटना के बारे में पता चला. फिलहाल इस घटना के बाद हड़कंप मचा है. जांच के बाद पता चलेगा कि किस बात को लेकर जवान ने इस तरह का कदम उठाया है.