सोई अवस्था में हुआ हमला
बताया जाता है कि बीजेपी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह राठौड़ की करीब 24 वर्षीया पुत्री अपने कमरे में सोई हुई थी. रात करीब 2 बजे उसने एकाएक चिल्लाना शुरु कर दिया. आवाज़ सुनकर बीजेपी नेता अपने पुत्री के कमरे मे पहुंचे तो उनकी पुत्री ने कहा मेरे चेहरे पर जलन हो रहा है, जिसके बाद लड़की के पिता और उसकी मां अपनी पुत्री का चेहरा देखने लगे. हाथ पर पानी जैसा दिखा.
इसके बाद उनलोग को पहले शंका हुई कि कोई कीड़ा वगैरह सोई अवस्था में पेशाब कर दिया हो. लड़की के पिता ने चेहरा धोने को बोला जैसे ही धोने के लिए गई तो जलन बढ़ गया, जिसके बाद रात में ही उसे अस्पताल लाया गया. अस्पताल में इसे एसिड बताया गया, जिसके बाद बीजेपी नेता ने स्थानीय प्रशासन को इसकी खबर दी. मौके पर थाना एवं अन्य अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं.
बखरी के विधायक सूर्य कांत पासवान ने सुशासन पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार में अब कोई सुरक्षित नहीं है. यहां तक कि अब घर में कोई सोया हुआ है, तो वह वो भी सुरक्षित नहीं है. आगे उन्होंने कहा कि जिले से लेकर पूरे राज्य में अपराधिक गतिविधि चरम पर है.
जिला बीजेपी आध्यक्ष राजीव वर्मा ने कहा कि घटना किसी भी सरकार में हो सकती है. उसे रोका नहीं जा सकता है. मगर सुशासन कि सरकार में घटना होती है तो उसका उद्भेदन किया जाता है. आज जो भी घटना घट रही उसका रिजल्ट देखने को मिलता है. इस सरकार मे 80% से 90% घटनाओ का उद्भेदन किया जाता है. आगे उन्होंने कहा कि एसपी सहित अन्य अधिकारियों से बात हुई है और उनसे अनुरोध किया है जल्द से जल्द घटना का उद्भेदन किया जाए.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं बखरी थाना क्षेत्र घटी घटना कि सूचना पाते ही स्थानीय थाना सहित पुलिस के वरीय अधिकारी ने घटना के संबंध में जानकरी ली है. एसपी मनीष कुमार भी घायल युवती सहित परिजनों से पूछताछ करने बखरी पहुंच चुके हैं. बखरी एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि रात करीब 2 बजे घटना घटी है. पीड़ित लड़की के पिता ने उन्हें सूचना दी थी. घटना की जांच कि जा रही है.
एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है. घटनास्थल और आस-पास जगहों से सैंपल लिया जा रहा है. स्वानदस्ता को भी बुलाया जा रहा है, ताकि हमलावार अपराधी की पहचान हो सके. घटना के पीछे का रहस्य भी सामने आ सके. एसडीपीओ कुंदन कुमार ने कहा कि अपराधी कोई भी हो उसे बख्शा नही जाएगा. जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.