SHEOHAR*तरियानी के पहाड़पुर में 14 वर्षीय युवक की फंदे में लटकीं शव को देख मचा कोहराम
शिवहर / तरियानी थाना क्षेत्र के शरीफनगर पंचायत के पहाड़पुर वार्ड नंबर 2 में 14 वर्षीय रणवीर कुमार की फंदे से लटकें शव को देख मचा कोहराम, रणवीर की मौत से से पूरे परिवार में मातम का माहौल है। घर में अफरा-तफरी का माहौल है, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक के माता आशा देवी ने बताया कि पाटीदार से किसी मामूली विवाद के बाद झगड़ा हुआ था, जिसमें कहा जा रहा है कि उसके बेटे को मारकर फांसी के फंदे से लटका दिया गया। रणवीर परिवार के तीन भाईयों में सबसे छोटा था, जबकि उसके बड़े भाई अरविंद और धर्मवीर कुमार अपने पिता रामचंद्र राय के साथ रोजी-रोटी के लिए बाहर गए हुए थे। घर में फिलहाल उसकी मां, एक बहन, और वह अकेला था।
तरियानी थाना अध्यक्ष विनय प्रसाद ने बताया कि जब उन्हें इस घटना की सूचना मिली तो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। इस बीच, परिजनों की ओर से अभी तक कोई औपचारिक आवेदन नहीं दिया गया है, लेकिन अगर आवेदन दिया जाता है, तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने पूरे गांव में शोक का माहौल बना दिया है।