SHEOHAR: नौ सूत्री मांगों को लेकर पंचायत सचिवों का हड़ताल जारी, पंचायत सचिवों ने नगर सभापति से किया मुलाकात
नगर सभापति राजन नंदन सिंह से मुलाकात कर पंचायत सचिवों ने अपनी मांगों को दुहराई, मांगों को सरकार तक पहुंचाने का किया अनुरोध
बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ पटना के आह्वान पर नौ सूत्री मांगों को लेकर 02.05.2025 से शिवहर सहित पूरे बिहार के पंचायत सचिवों का अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी है। पंचायत सचिवों की 9 सूत्री माँग है.. गृह जिला, ग्रेड पे 2800, शाम के 5 बजे के बाद रैन्डम जाँच-पड़ताल , प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी पद पर उन्नति एवम अन्य ऐसे 9 सूत्री माँग को लेकर सभी पंचायत सचिव अनिश्चित हड़ताल पर हैं.. शनिवार को शिवहर नगर परिषद के सभापति राजन नंदन सिंह से पंचायत सचिव संघ शिवहर के जिला के अध्यक्ष अवनीश सिंह के नेतृत्व मे शिवहर के सभी पंचायत सचिवों ने मुलाक़ात की और अपनी नौ सूत्री मांगों के बारे में उन्हें अवगत कराया गया... सभापती महोदय के द्वारा आसवासन दिया गया कि आपके 9 सूत्री माँग जायज है... इसके लिए मैं अपने स्तर से मुख्यमंत्री से लेकर पंचायती राज विभाग के मंत्री तक पत्र लिख कर आप सबों के माँगों को पूरा करने के लिए आग्रह करुँगा ।
इस मुलाकात मे पंचायत सचिव संघ के शिवहर के जिला अध्यक्ष अवनीश सिंह के साथ में गृह जिला शिवहर के पंचायत सचिव कृष्णचंद्र सिंह, रामा शंकर साह, देवानंद कुमार, संजीत कुमार रजक, दीपंकर कुमार, विक्रम साह, मौजूद रहे।
पंचायत सचिवों ने बताया कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा। सरकार के द्वारा बार बार आश्वासन दिया जाता है, लेकिन मांगों के प्रति कोई ध्यान नहीं जाता है, जबकि पंचायत सचिवों को पंचायत के सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाना पड़ता है। रात दिन बरसात हो चाहे कड़ाके ठंड, जबरदस्त गर्मी सभी में पंचायत सचिव अपने काम पर डटे रहते हैं।