SHEOHAR* डिग्री कॉलेज प्रशासन के कारण छात्रों का सत्र दाँव पर :आर्यन*
Today SHEOHAR News
बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से जुड़े बिहार के दस कॉलेज द्वारा सत्र 24-28 में नामांकित छात्रों का इंटरनल परीक्षा एवं प्रैक्टिकल परीक्षा का अंकपत्र अबतक विश्वविद्यालय को उपलब्ध नही कराया गया है. जिस कारण इस सत्र में नामांकित छात्रों का प्रथम सेमस्टर का परीक्षाफल विश्वविद्यालय द्वारा रोक दिया गया है.वही अन्य सभी कॉलेज का परीक्षाफल जारी कर दिया गया है. शिवहर में एक ही कॉलेज होने के कारण जिलाभर के इस सत्र के छात्रों का सेमेस्टर रिजल्ट दाँव पर लग गया है. इसपे शिवहर जनसुराज के छात्र नेता आर्यन चौहान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की शिवहर डिग्री कॉलेज की विधिव्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. कॉलेज राजनीती का अखाड़ा बन गया है. वही उन्होंने प्रचार्य के कार्यकुशलता पर सवाल उठाते हुए कहा की जब प्राचार्य जिले में एकमात्र एवं छोटे कॉलेज होने के बावजूद व्यवस्था का संधारण नही कर पा रहे है तो उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा दें देना चाहिए.उन्होंने कहा की अगर ऐसा ही चलते रहा तो अगले साल प्रचार्य रिटायर होने तक कॉलेज का बेड़ा गर्क करके जायेंगे. वही आर्यन ने कहा की सोमवार को विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार से मुलाक़ात करके उक्त समस्या को रखेंगे और अविलम्ब शिवहर डिग्री कॉलेज के छात्रों का रिजल्ट भी जारी करने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा की जरूरत पड़ने पर आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जायेगा.