SHEOHAR :आस्था फाउंडेशन के सौजन्य से सुमहुती बाजार नि: शुल्क मेडिकल शिविर का हुआ आयोजन,
SHEOHAR | तरियानी प्रखंड के सुमहुति बाजार पर आस्था फाउंडेशन के द्वारा रविवार को एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन महाराज नितीश सिंह की धर्मपत्नी एवं समाजसेवी अपर्णा सिंह ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम को एक सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए ऐसे आयोजनों की नितांत आवश्यक है। उन्होंने आस्था फाउंडेशन के इस सामाजिक प्रयास की खुले दिल से सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करते रहने की अपील की।
पटना से आई डॉक्टरों की एक विशेष टीम ने शिविर में आए ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें आवश्यक सलाह एवं निशुल्क दवाएं भी उपलब्ध करायें गये। शिविर में मुख्य रूप से सामान्य रोगों, महिलाओं से संबंधित बीमारियों, बच्चों की देखभाल, ब्लड प्रेशर, शुगर और अन्य बीमारियों की जांच की गई।
फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य एवं समाजसेवी परशुराम सिंह ने बताया कि आस्था फाउंडेशन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जागरूकता फैलाना और लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न इलाकों में आगे भी इस तरह के मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा।
मौके पर आस्था फाउंडेशन के अन्य सक्रिय सदस्य – समाजसेवी विकास जी, ज़मीर साहब, सुमीत कुमार, किरण देवी, नसीब जी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल का भरपूर लाभ उठाया और फाउंडेशन का आभार प्रकट किया।
यह फ्री मेडिकल कैंप न सिर्फ ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति सजग करने का माध्यम बना, बल्कि समाज सेवा के क्षेत्र में आस्था फाउंडेशन की गंभीरता और प्रतिबद्धता का प्रमाण भी प्रस्तुत किया।