SHEOHAR: माता की जयघोष के साथ अंबा उतरीं में निकाली गई मंगल कलश शोभा यात्रा
Today SHEOHAR news
SHEOHAR:जिले के पिपराही प्रखंड अंतर्गत अम्बा उत्तरी गांव में बंसन्तीय नवरात्र के उपलक्ष में माता की प्रतिमा बनाकर भव्य पूजा का आयोजन किया गया जिसमें आज रविवार को कलश यात्रा निकाली गई जिसमें अम्बा उत्तरी के लाल देवी स्थान पूजा पंडाल से होते हुए अम्बा बाजार गांव से होते हुए बेलवा नदी के तट पर कुमारी कन्याओं द्वारा जल भरा गया आपको बता दे की 1001 कुमारी कन्याओं ने इस पूजा में भाग लिए तथा हजारों ग्रामीण श्रद्धालु क्लश यात्रा के साथ मां की भक्ति में लीन रहे।
पूजा अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि लगभग 7 सालों से लगातार होती आ रही बंसतीय नवरात्र की पूजा बड़े ही धूमधाम से एवं शांतिपूर्ण से किया जाता है। हमारे यहां भक्ति के प्रति लोगों में उत्साह रहता है।
यज्ञ में दूर दराज से आए लोग के लिए ग्रामीणों जनप्रतिनिधि ने शरबत का भंडारा किया गया। साथ ही ग्रामीणों पूजा में भी अहम भूमिका निभाते हैं।आपको बता दे की सामाजिक कार्यकर्ता , जितेंद्र सिंह, शिवशंकर राज, गौरीशंकर साह, रमेश साह, हरि गुप्ता, लक्ष्मण राय,खुशनंदन राय, आदि ग्रामीणों का सहयोग प्रार्थनीय रहता है।
संतोष कुमार ने बताया कि इस पंचायत में 07 सालों से होती आ रही बसंती नवरात्र प्रत्येक साल की भांति इस साल भी बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।