SHEOHAR*इंटर परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली एसवीएम स्कूल की छात्रा को साईकिल देकर किया सम्मानित*
Today SHEOHAR news
शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड के एसवीएम स्कूल एवं कोचिंग सेंटर बैजनाथपुर ने एक महत्वपूर्ण पहल के तहत बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में कोचिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा ममता कुमारी को साइकिल उपहार में देकर सम्मानित किया। स्कूल के डायरेक्टर श्री भोला प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि ममता के मेहनत और लगन का फल मिला है, और उन्होंने उसे भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्टता हासिल करने की शुभकामनाएं दीं।
यह पहल एसवीएम स्कूल एवं कोचिंग सेंटर का एक नियमित अनुष्ठान है, जिसमें हर साल कोचिंग में प्रथम स्थान लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाता है। इस विशेष समारोह में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका और अन्य विद्यार्थियों की उपस्थिति रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया। ऐसे प्रयास शिक्षा के प्रति समर्पण और छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।