SHEOHAR*डीआइजी ने किया साइबर थाना का निरीक्षण ,दिए निर्देश*
• *पोर्टल पर दर्ज होने वाले शिकायत का करे त्वरित कार्रवाई.. डीआइजी*
SHEOHAR: तिरहुत रेंज के डीआईजी चन्दन कुमार कुशवाहा ने बुधवार को शिवहर साइबर थाना पहुंचे जहां पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने बुके देकर सम्मानित किया।साथ ही एसपी के नेतृत्व में जवानों के द्वारा डीआईजी चन्दन कुमार कुशवाहा को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।वही निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने साइबर थाना में चल रहे हैं कार्यों का जायजा लिया।साथ ही कई आवश्यक निर्देश दिए।वही निरीक्षण में डीआईजी ने थाना परिसर पुलिसकर्मियों के आवास, थाना में महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं को दिखा।साथ ही उन्होंने थाना में संधारित्र पंजी का अवलोकन, कंप्यूटर और तकनीकी उपकरणों की स्थिति भी अवलोकन किया।डीआईजी ने कहा कि लोग किसी बड़े अपराध का शिकार बन जाते हैं और उसे यहां तक की समझ में नहीं आता।वही साइबर अपराध से जुड़ी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज होने वाले शिकायत का शीघ्र ही निष्पादन करने का निर्देश दिया। मौके पर एएसपी प्रेमचंद सिंह, यातायात डीएसपी भाई भारत, अनुमंडल पुलिस अधिकारी सह साइबर थाना अध्यक्ष सुशील कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर मंजर आलम, एससी/ एसटी थाना अध्यक्ष संजय स्वरूप,एसआई लक्ष्मी कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।