SHEOHAR ;सामाजिक कार्यकर्ता , 20- सूत्री सदस्य व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राधाकांत गुप्ता उर्फ बच्चू जी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की हुई मौत पर दुख जताते हुए इस हादसे के लिए रेलवे को जिम्मेवार ठहराया है।
श्री बच्चू जी ने कहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे की गलती से कई लोगों की जान चली गई है। रेलवे की लापरवाही और कुप्रबंध के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ है। उन्होंने कहा है कि रेलवे द्वारा प्लेटफॉर्म बदलाव की घोषणा के कारण यह घटना घटी है।
इस घटना को अत्यंत दुखद बताया है और मृतकों के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
उन्होंने कहा है कि रेलवे को इस घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।उन्हें इस घटना पर अफसोस जताते हुए शीघ्र घायलों को स्वस्थ होने की कामना की है तथा मृतक के परिजनों को श्रद्धांजलि दी है।