SHEOHAR; बीजेपी नेता राधा कांत गुप्ता ने निकाली गई विभिन्न मंगल कलश शोभा यात्रा में हुए शामिल,
Today SHEOHAR news
नवरात्र के पहले दिन पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सह बीस सूत्री सदस्य राधा कान्त गुप्ता उर्फ बच्चू जी ने नवरात्रि पर्व को लेकर विभिन्न स्थलों मंदिरों में निकाली गई मंगल कलश शोभा यात्रा में शामिल हुए, और पुजा स्थलों पर जाकर मां का आर्शीवाद लिया। शिवहर नगर में राम जानकी मठ से गौरी शंकर मठ तक निकाली गई मंगल कलश शोभा यात्रा में शामिल हुए , इस दौरान उन्होंने बताया मैं मां के प्रति समर्पित भाव से प्रत्येक नवरात्र पर रहते हैं। उनके हर आराधना में शामिल होते हैं। पिपराही प्रखंड के परसौनी बैज गांव के नवरात्र पर निकाली गई मंगल कलश शोभा यात्रा में शामिल हुए। कलश यात्रा में मैंने ग्रामीणों के साथ परसौनी से डूबा घाट बागमती नदी तक गये।
नवरात्र के पहले दिन शैलपुत्री की पुजा अर्चना में अभी हम लीन रहते हैं।
चैत्र नवरात्र शारदीय नवरात्र की तरह होता जा रहा है, लोग अब जगह-जगह मां की प्रतिमा स्थापित कर पुजा अर्चना कर रहे हैं। शिवहर में क़रीब आधे दर्जन स्थानों पर मां की प्रतिमा स्थापित कर लोग पुजा अर्चना कर रहे हैं।