मैनपुरी के कस्बा कुरावली के गांव मिढावली खुर्द में निर्देश कुमार ने अपनी 17 वर्षीय बेटी आकांक्षा की शादी बिना किसी से पूछे तय कर दी। जब आकांक्षा को इसकी जानकारी हुई और उसने शादी से इन्कार कर दिया, तो उसके पिता ने गुस्से में आकर बेल्ट से उसकी पिटाई कर दी। इस घटना से क्षुब्ध होकर आकांक्षा ने फंदे लगाकर आत्महत्या कर ली।
आकांक्षा अपनी छोटी बहन दीक्षा और मां कृष्णा देवी के साथ ननिहाल गांव रमईहार में थी। 17 मई को निर्देश ससुराल आया और पत्नी और बच्चों को घर ले गया। घर पर आकांक्षा को शादी की जानकारी मिली, जिसका उसने विरोध किया तो पिता ने उसे और बचाने आई उसकी मां और बहन को भी पीटा
घटना के बाद आकांक्षा अपने ताऊ के घर चली गई। दोपहर करीब 2:30 बजे निर्देश ने अपने बेटे रितिक को भेजकर उसे घर बुलाया और पशुओं को चारा डालने को कहा। जब परिवार के अन्य सदस्य वहां से चले गए, तो आकांक्षा ने पशुओं के बाड़े में बने कमरे में फंदे से लटककर जान दे दी।