पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया है. इसके बाद से अभी तक सुरक्षाबलों ने कई आतंकियों को मार गिराया है. सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर में तीन आतंकियों के पोस्टर भी लगाए हैं. इन पर 20 लाख रुपए का इनाम रखा गया है. सेना आतंकियों की तलाश के लिए कई जगह पर सर्च ऑपरेशन चला चुकी है.
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ की जवाबी कार्रवाई
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर चलाया. इसमें पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठीकानों को तबाह कर दिया, लेकिन पाकिस्तानी सेना ने इसके बाद भारत के कई शहरों को निशाना बनाया. उसने ड्रोन और मिसाइल के जरिए हमले की कोशिश की. भारत ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया और मुंहतोड़ जवाब भी दिया. पाकिस्तानी सेना के कई अधिकारी आतंकियों के जनाजे में शामिल हुए थे. इससे पाकिस्तान ने खुद को ही बेनकाब कर लिया.
आतंकियों की तलाश कर रही है भारतीय सेना
सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चला रखा है. इसके लिए जम्मू कश्मीर के स्थानीय लोगों की भी मदद ली जा रही है, हालांकि अभी तक हमले में शामिल आतंकियों के ठिकाने का पता नहीं चल सका है.