Today sheohar news;मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ 5 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी वीडियो बना ली। ब्लैकमेल कर युवती के साथ पिछले चार माह से दुष्कर्म करते रहे। युवती द्वारा विरोध करने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। युवती के चाचा ने 5 नामजद के खिलाफ इलाका पुलिस को तहरीर दी है।
युवती के चाचा ने बताया कि उनकी भतीजी करीब चार माह पूर्व शाम लगभग 5 बजे अपने पिता के लिए खाना लेकर खेत पर गयी थी। खेत पर पिता नहीं मिले तो वह उन्हें खोजने लगी। इसी दौरान नामजद युवक वहां आया और भतीजी को बताया कि युवती के पिता उसके खेत पर बनी कोठरी पर बैठे हैं।