प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों एफआईआर में राहुल गांधी समेत कुल 20 लोगों को नामजद किया गया है. साथ ही लगभग 100 अज्ञात व्यक्तियों को भी आरोपी बनाया गया है. दरभंगा सदर के एसडीपीओ अमित कुमार और एसडीएम विकास कुमार ने प्राथमिकी की पुष्टि की है.
स्थानीय प्रशासन ने अंबेडकर छात्रावास में राहुल गांधी के कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी थी, लेकिन वे प्रशासन के रोक के बावजूद वहां पहुंचे. दरभंगा एयरपोर्ट पर उन्हें रोका गया, लेकिन कांग्रेस नेताओं की मदद से वे गाड़ी में बैठकर छात्रावास के पास पहुंचे और भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद पैदल चलते हुए हॉस्टल में प्रवेश कर छात्रों से संवाद किया
प्रशासन द्वारा रोके जाने पर राहुल गांधी ने कार से वीडियो संदेश जारी कर कहा कि "SC/ST, पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग के छात्रावास में छात्रों से मिलने जा रहा था, लेकिन मुझे रोका गया. सरकार लोकतंत्र को खत्म कर रही है. हम सिर्फ शिक्षा और आरक्षण पर सवाल उठा रहे थे."
कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने कहा कि प्रशासन का रवैया राजनीतिक रूप से प्रेरित है. उन्होंने आरोप लगाया कि पूरी जानकारी और कार्यक्रम का प्लान पहले ही प्रशासन को भेजा गया था, फिर भी अंतिम समय में अनुमति वापस ली गई और संवाद का स्थान बदलकर टाउन हॉल कर दिया गया.