हरप्रीत सिंह मूल रूप से पंजाब के कपूरथला का रहने वाला है. उसने कनाडा की नागरिकता ले रखी है. पूछताछा में खुलासा हुआ है कि कनाडा के पासपोर्ट पर 2023 में हरप्रीत सिंह पैतृक जिला कपूरथला आया था और 2024 में वीजा समाप्त होने के बाद वापस नहीं लौटा. पैतृक जिले से कनाडा लौटने के लिए उसने अब योजना बनाई. हरप्रीत सिंह का मंसूबा नेपाल के रास्ते हांगकांग होते हुए कनाडा जाने का था. कपूरथला से कनाडाई रक्सौल पार कर नेपाल पहुंचा.
भारत-नेपाल सीमा पर बरती जा रही है विशेष चौकसी
काठमांडू एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने भारतीय इमीग्रेशन की मुहर न होने के कारण हांगकांग की फ्लाइट में हरप्रीत सिंह को सवार नहीं होने दिया. नेपाल से कनाडाई एक बार फिर रक्सौल पहुंचा. भारत में घुसने की कोशिश करते हुए हरप्रीत सिंह रक्सौल बॉर्डर पर पकड़ लिया गया. कार्रवाई के बाद एसएसबी जवानों ने हरैया थाना को सौंप दिया. हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार ने बताया कि एसएसबी ने एक कनाडाई नागरिक को सौंपा है.
एसएसबी ने कनाडा के नागरिक को किया गिरफ्तार
प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने विदेशी नागरिक को शनिवार को जेल भेजने की बात कही थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मूल रूप से भारत का रहने वाला हरप्रीत सिंह कनाडा की नागरिकता ले चुका है और 2023 से कपूरथला में रह रहा था. वीजा की अवधि 2024 में समाप्त हो गई थी. नेपाल से लौटने के बाद अब पैतृक जिले जाने का मंसूबा था. भारत-नेपाल सीमा पर रक्सौल में अवैध तरीके से घुस रहे विदेशी नागरिक एसएसबी जवानों ने पकड़ लिया.