समस्तीपुर जिले की मां बेटी जिंदा जली
बस हादसे में जिंदा जलकर मरने वाले लोगों में समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के औरा गांव की मां-बेटी भी शामिल हैं. हसनपुर के मधेपुर गांव में गुरुवार को जैसे ही इसकी सूचना मिली घर में कोहराम मच गया. मृतका के बेटा दीपक महतो ने बताया कि उसके पिता अशोक महतो उर्फ रामप्रकाश महतो, मां लख्खी देवी, बहन सोनी देवी व ढ़ाई साल के भांजे आदित्य को मुसरीघरारी में दिल्ली जाने वाली बस में बुधवार को ढाई बजे चढ़ाकर वापस लौटा था
हादसे से पहले रात में सभी से बात भी हुई थी. इसके बाद सुबह में मां व बहन के मौत की सूचना मिली है. मां के इलाज को लेकर सभी लोग मुगलसराय जा रहे थे. लखनऊ के रास्ते सभी लोग इलाहाबाद में भाई गुड्ड महतो व रामप्रकाश महतो के यहां रूकने के बाद मुगलसराय रवाना होते. उसने बताया कि ढाई महीने पहले ही मां के पेट का ऑपरेशन मुगलसराय में हुआ था. वहां बड़ी बहन अर्चना देवी रहती हैं. दवा खत्म होने के साथ फिर से चेकअप कराने को लेकर सभी लोग बस से जा रहे थे.
सुबह करीब पांच बजे अचानक लगी आग
बताते चलें कि बेगूसराय से दिल्ली जा रही एक निजी बस में बृहस्पतिवार सुबह लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में किसान पथ पर आग लगने से दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई. इसको लेकर अपर पुलिस आयुक्त (मोहनलालगंज) रजनीश वर्मा ने बताया कि बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही एक निजी बस में सुबह करीब पांच बजे अचानक आग लग गई.
उन्होंने बताया कि आग लगने से बस में सवार दो बच्चों, दो महिलाओं और एक पुरूष की मौत हो गई है. दर्जनों यात्री जख्मी हैं. वर्मा ने बताया कि आग लगने के बाद बस का चालक और सहचालक मौके से फरार हो गया. वहीं बस में सवार यात्रियों को पुलिस और जनता की मदद से कांच तोड़कर बाहर निकाला गया है. सभी घायलों का इलाज जारी है.