Today sheohar news; बीएन कॉलेज पटना में बीते मंगलवार को परीक्षा के दौरान हुए बम विस्फोट में घायल छात्र सुजीत कुमार पांडये की इलाज के दौरान मौत हो गई है। सुजीत की मौत के बाद आक्रोशित छात्रों ने अशोक राजपथ को जाम कर दिया और बमबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। छात्रों का कहना है कि असामाजिक तत्व कॉलेज कैंपस में लगातार मारपीट और बमबाजी की घटना को अंजमा देते हैं। इसका परिणाम यह हुआ कि एक छात्र की जान चली गई। वहीं अफसर बनने का सपना लेकर बीएन कॉलेज में पढ़ने आया था लेकिन असामाजिक तत्वों का शिकार बन गया। सरकार और कॉलेज प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करे।
बताया जा रहा है कि सुजीत रोहतास जिले के निवासी थे और उनका जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। बीते मंगलवार को पटना के बीएन कॉलेज में परीक्षा के दौरान छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी। मारपीट के दौरान दोनों गुटों में बमबाजी हुई और इसी क्रम में फेंका गया। एक बम दीवार से टकरा कर सुजीत के सिर में लग गया था। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल छात्र को पटना के पीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इसके बाद परिजन उसे जमुहार के नारायण मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती करा दिये, लेकिन गुरुवार को इलाज के दौरान ही सुजीत की मौत हो गई।
परिजनों का कहना है कि सुजीत दिनारा के भलुनी धाम के रहने वाले धर्मेंद्र पांडे का इकलौता पुत्र था। घटना के बाद माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। सुजीत के गांव में मातम पसरा है। मृतक सुजीत पांडे हिस्ट्री डिपार्टमेंट में चौथे सेमेस्टर का परीक्षा देने जा रहा था। इसी दौरान वह बमबाजी का शिकार हो गया। परिजन पुलिस से हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।