यूपी में लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में रहने वाली युवती को शादी का झांसा देकर एक युवक ने दुष्कर्म किया। 70 हजार रुपये भी ऐंठ लिए। युवती ने जब शादी की बात कही तो आरोपी ने इन्कार कर दिया। पीड़िता ने आरोपी युवक, माता-पिता व बहन पर केस दर्ज कराया है।
कृष्णानगर इलाके में रहने वाली युवती की सात माह पहले एलडीए कॉलोनी सेक्टर-एच निवासी अनूप पांडेय से मुलाकात हुई थी। अनूप ने युवती से शादी करने की बात कही। युवती ने जाति का जिक्र किया तो अनूप ने जात-पात न मानने की बात कही।
70 हजार रुपये लेकर ऐंठ लिए
आरोप है कि पांच जुलाई को एक होटल बुलाकर चार दिन तक दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने माता-पिता व बहन से मुलाकात करवाई, लेकिन बाद में इन्कार करने लगा। इस दौरान उससे 70 हजार रुपये लेकर ऐंठ लिए