Today SHEOHAR News; कटनी की बेटी पर्णिका जैन की दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। जहां एक ओर ससुराल पक्ष इसे आत्महत्या बता रहा हैं, वहीं मृतका के पिता अजय कुमार जैन ने इसे सुनियोजित हत्या करार दिया है। उनका आरोप है कि उनकी बेटी को शादी के बाद लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित और मारपीट का शिकार बनाया जा रहा था
27 वर्षीय पर्णिका जैन की शादी फरवरी 2024 में डॉ. आयुष भदौरा से हुई थी, जो दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में कार्यरत हैं। शादी के बाद पर्णिका भी नौकरी करने लगी थी और घर की जरूरत का सामान खुद खरीदकर लाने लगी थी। पिता के मुताबिक, हाल ही में उन्होंने दिल्ली जाकर दामाद के लिए एसी और वॉशिंग मशीन भी खरीदकर दी थी।
पिता अजय जैन का कहना है कि पर्णिका उन्हें कभी खुलकर कुछ नहीं बताती थी क्योंकि वह डरती थी, लेकिन शादी के कुछ ही हफ्तों में उसे लगातार प्रताड़ना झेलनी पड़ी। 27 तारीख को पर्णिका ने अपने पिता को फोन कर बताया था कि उसके साथ गंभीर मारपीट हुई है। उसने कहा था कि पापा बहुत मारा है, लगता है मार ही देंगे। जब अजय जैन ने दामाद से बात करने की कोशिश की तो पर्णिका ने डरते हुए कहा कि उन्हें क्यों बताया? और कॉल कट गया।अगले दिन पर्णिका की फांसी लगाने की सूचना परिवार को मिली। परिवार का कहना है कि मौत की सूचना उन्हें शाम 7 बजे दी गई, जबकि मौत सुबह ही हो चुकी थी। जब वे दिल्ली पहुंचे और वसंत कुंज थाने में अपनी शंकाएं व्यक्त कीं तो पुलिस ने उनकी बात सुनने से इनकार कर दिया और एफआईआर दर्ज नहीं की गई। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने कई जरूरी सबूतों को भी नजरअंदाज कर दिया। पर्णिका की संदिग्ध मौत ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है। जैन परिवार ने इस मामले की न्यायिक जांच और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।