Today SHEOHAR news। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने शनिवार को घोषणा की कि उसने 450 किलोमीटर की रेंज वाली सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल अब्दाली हथियार प्रणाली का सफल प्रशिक्षण प्रक्षेपण किया है।
क्यों किया मिसाइल परीक्षण?पाक सेना ने एक बयान में कहा, "इस प्रक्षेपण का उद्देश्य सैनिकों की परिचालन तत्परता सुनिश्चित करना और मिसाइल की उन्नत नेविगेशन प्रणाली और उन्नत गतिशीलता सुविधाओं सहित प्रमुख तकनीकी मापदंडों की जांच करना था।"
पाक सेना ने अभ्यास के बारे में विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा कि मिसाइल प्रक्षेपण "अभ्यास इंडस" का हिस्सा था। प्रशिक्षण लॉन्च के समय सेना सामरिक बल कमान के कमांडर, सामरिक योजना प्रभाग, सेना सामरिक बल कमान के वरिष्ठ अधिकारी, साथ ही पाकिस्तान के सामरिक संगठनों के वैज्ञानिक और इंजीनियर भी मौजूद थे।
पाक पीएम और राष्ट्रपति ने क्या कहा?राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुखों ने भाग लेने वाले सैनिकों, वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी। उन्होंने किसी भी आक्रमण के खिलाफ विश्वसनीय न्यूनतम निवारण सुनिश्चित करने तथा राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करने के लिए पाकिस्तान के सामरिक बलों की परिचालन तैयारियों और तकनीकी दक्षता पर पूर्ण विश्वास व्यक्त किया।
क्यों मिसाइल परीक्षण कर रहा है पाक?पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा किए गए एक्शन से घबराकर पाकिस्तान लगातार NOTAM (Notice To Airmen) जारी कर रहा है, जो मिसाइल परीक्षण का संकेत देता है। इन नोटिसों को भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान का जानबूझकर किया गया बल प्रदर्शन माना जा रहा है।