गैंग्स ऑफ वासेपुर की दिलाई याद
सीमा हैदर की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर #SeemaHaider हैशटैग ट्रेंड करने लगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर कई यूजर्स अब मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म के उस सीन की फोटो शेयर किया है, जिसमें रिचा चड्ढा फैजल को कहती हैं कि “कब खून खौलेगा तेरा”.
बाहुबली फिल्म के जरिये किया व्यंग्य
एक यूजर ने तो बाहुबली फिल्म के एक सीन को शेयर किया है, जिसमें प्रजा अमरेंद्र बाहुबली के महाराज बनने की खबर के बाद जश्न मनाते दिखते हैं. इसे सीम हैदर की प्रेग्नेंसी से जोड़ दिया गया है.
एक यूजर ने दिखाई अलग कलाकारी
एक यूजर ने काफी मजेदार मीम्स बनाते हुए इसे एक्स पर शेयर किया है. इसमें सवाल पूछते लिखा है कि मेरी भविष्य की पार्टनर कहां है.. नीचे कुछ स्पेस के बाद एक शब्द में पाकिस्तान लिखा है. यूजर ने इसके साथ कैप्शन में लिखा है, कहां है मेरी सीमा
कुछ पुराने मीम्स फिर से वायरल
वहीं, इस खबर के बाद से सीमा हैदर और सचिन से जुड़े कुछ पुराने मीम्स भी वायरल हो रहे हैं. एक यूजर ने सीमा हैदर और सचिन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सचिन पाकिस्तान से कह रहा है कि मैं तुम्हारा जीजा हूं, मेरे लिए ऐसे गलत क्यों बोलते हो. वहीं एक अन्य वीडियो में एक पेपर के आंसर शीट को शेयर किया गया है. इसमें पूछा गया था कि भारत पाकिस्तान की बीच कौन सी सीमा है और इसकी लंबाई कितनी है. इस पर छात्र ने जवाब में लिखा सीमा हैदर और उसकी लंबाई बता दी